हनोवर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिना का जलवा, साधा गोल्ड पर निशाना

हनोवर(जर्मनी)। भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने हनोवर में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

हिना सिद्धू

दरअसल इस स्पर्धा में जहां हिना को सोना मिला, वहीं भारत की एक अन्य महिला निशानेबाज श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

हिना को इस सप्ताह म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है। इस स्पर्धा के फाइनल में हिना और फ्रांस की निशानेबाज मटिल्डा लामोले दोनों 239।8 अंकों पर बराबरी पर थीं। यहां टाई-शॉट में हिना ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक जीता। निवेथा ने 219।2 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

हिना ने हालांकि, क्वालीफाइंग दौर में 572 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं निवेथा 582 अंकों के साथ पहले स्थान पर थीं।

यह भी पढ़ें :जोस बटलर की तूफानी पारी ने राजस्थान को IPL-11 में जिंदा कर दिया

अपनी स्वर्णिम जीत के बाद हिना ने कहा, “मैं अपने प्रशिक्षण से मिल रहे परिणामों से काफी खुश हूं। मैं जानती हूं कि यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है, लेकिन हम सही राह पर हैं। यह समय की बात है। मुझे अब म्यूनिख में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है।”

यह भी पढ़ें :मुंबई ने राजस्थान को 169 रनों का लक्ष्य दिया, लुइस का चला बल्ला

हिना ने कहा, ‘ मेरा अभ्यास जिस तरह से चल रहा है, उससे मैं काफी खुश हूं। बेशक यह सर्वश्रेष्ठ नहीं है, लेकिन हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’ म्यूनिख आईएसएसएफ विश्व कप 22 से 29 मई के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि हिना ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण और दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था।

 

LIVE TV