आधा चम्मच अजवाइन करेगी पुरानी से पुरानी बीमारी को ठीक

आधा चम्मच अजवाइननई दिल्ली। खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला अजवाइन आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। अजवाइन पाचन समस्या, हिचकी, जी मचलाना, डकार, बदहजमी, मूत्र का रुकना और पथरी जैसे रोगों में काफी गुणकारी होती है। तो चलिए जानते हैं अजवाइन के अन्य फायदों के बारे में-

पुरानी खांसी से निजात पाने के लिए अजवाइन के रस में दो चुटकी काला नमक मिलाकर उसका सेवन करें और फिर गर्म पानी पी लें। ऐसा करने से जल्द ही आपकी खांसी ठीक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-इन बीमारियों ने जीना हराम कर रखा है तो पियो गाजर का जूस

यदि आप काली खांसी से परेशान हैं तो जंगली अजवाइन के रस को सिरका और शहद के साथ मिलाकर दिन में 2 से 3 बार एक-एक चम्मच का सेवन करें।

सर्दी-जुकाम के कारण अगर आपकी नाक बंद हो गई है तो अजवाइन को दरदरा कूट कर महीन कपड़े में बांधकर सूंघें। ऐसा करने से आपको सांस लेने में राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें-दिल की बीमारी और फेफड़ो के लिए वरदान है आंवला, जानिए कैसे

अगर पेट से जुड़ी समस्या से आप परेशान हैं तो आधा चम्मच आजवाइन को चबाकर खाएं और फिर एक गिलास गर्म पानी पी लें।

लीवर की परेशानी है तो 3 ग्राम अजवाइन और आधा ग्राम नमक भोजन के बाद लेने से काफी लाभ होगा। पाचन तंत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मट्ठे के साथ अजवाइन लें, आराम मिलेगा।

मसूड़ों में सूजन होने पर अजवाइन के तेल की कुछ बूंदों को गुनगुने पानी में डालकर कुल्ला करने से सूजन कम होती है। सरसों के तेल में अजवाइन डाल कर गर्म करें। इससे जोड़ों की मालिश करने पर दर्द से आराम मिलेगा।

LIVE TV