तिरंगे को दिल से लगा के रवाना हुए हज यात्री

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। हज के सफर का लखनऊ से आगाज़ हो चुका है आज लखनऊ के अली मिया मेमोरियल हज हाउस से हाजियो का पहला जत्था कई उलेमा के साथ मंत्री मोहसिन रज़ा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख की मौजुदगी में रवाना हुआ।

हज यात्रा

हज के पाक और मुकद्दस सफर की शुरूआत पर बड़ी तादाद में  हज यात्री मौलना अली मिया मेमोरियल हज हॉउस से रवाना हुए इस ख़ास मौके पर मंत्री मोहसिन रज़ा ने तमाम हज यात्रियों को मुबारक बाद पेश करते हुए भारत का झंडा पेश किया और मुल्क की तरक़्क़ी और अमन चैन की दुआ मांगी इस दौरान मौलना ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली और मौलना सुफियान निज़ामी भी मौजूद रहे।

हाजियो के पहले जत्थे में क़रीब तीन सौ आज़मीने हज रवाना हुए यह सिलसिला 29 जुलाई तक जाऱी रहेगा जिसमे उत्तरप्रदेश से 33000 लखनऊ से कुल 14700 आज़मीने हज रवाना होंगे जो लखनऊ के एयरपोर्ट से मदीना एयरपोर्ट पहुँचेंगे।

यह भी पढ़े: जम्मू एवं कश्मीर से हज के लिए पहला जत्था सऊदी अरब रवाना

हज यात्रियों के चेहरों पर इस खास मौके पर खुशी साफ देखी जा सकती थी वही अपनो से दूर जाने का भी गम था जिनके साथ तमाम परिवार वाले उनको हज हाउस तक छोड़ने पहुँचे थे।

LIVE TV