हाफिज सईद की रिहाई से परेशान अमेरिका, बोला- फिर से करो गिरफ्तार
वाशिंगटन। अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई को लेकर वह चिंतित है और उसने पाकिस्तान से कहा कि सईद की आतंकी गतिविधियों के लिए उसे गिरफ्तार किया जाए और आरोपित किया जाए।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नौर्ट ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई को लेकर अमेरिका बहुत चिंतित है। पाकिस्तान सरकार उसके अपराधों के लिए उसे गिरफ्तार करे और आरोपित करे।”
तानाशाह को टेंशन, अमेरिका ने दक्षिण कोरिया भेजा ‘लड़ाकू’
जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर इनाम घोषित कर रखा है। लेकिन उसे लाहौर उच्च न्यायालय के एक आदेश पर 10 महीने की नजरबंदी बाद गुरुवार आधी रात के बाद रिहा कर दिया गया।
अमेरिका और भारत का आरोप है कि सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था, और उसे इस वर्ष जनवरी में नजरबंद कर दिया गया था। रिहाई के बाद उसने जम्मू एवं कश्मीर की आजादी के लिए जिहाद जारी रखने का संकल्प लिया है।
जापानी तट से उत्तर कोरिया के 8 नागरिक हिरासत में
सईद ने अपने समर्थकों से कहा, “जिस तरह से मैं आज आजाद हुआ हूं, कश्मीर भी एक दिन आजाद होगा।”