काबुल से दिल्ली पहुंची गुरु ग्रंथ साहिब के तीन सरूप, केंद्रीय मंत्री सिर पर रखकर एयरपोर्ट से लाए बाहर

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के तीन सरूप को दिल्ली लाया गया है। अफगानिस्तान के गुरुद्वारों से तमाम भारतीय यात्रियों के बीच सिख इन गुरु ग्रंथ साहिब को हिफाजत के साथ भारत लाए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी गुरु ग्रंथ साहिब के सरूप को सिर पर रखकर पूरे सम्मान के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर लेकर आए।

खबरों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और BJP नेता आरपी सिंह ने एक-एक गुरु ग्रंथ साहिब को ग्रहण किया। इन्हें काबुल से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी के अनुसार, एय़र इंडिया की फ्लाइट 1956 काबुल से वाया दुशांबे होते हुए दिल्ली पहुंची। इसमें 78 यात्री सवार थे, जिसमें 25 भारतीय नागरिक शामिल हैं। एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार यात्री भी हवाई सफर के दौरान “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल और वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी” की फतह के नारे लगाते रहे। इसी के साथ गुरु ग्रंथ साहिब को भी लाया गया था।

LIVE TV