शिवसेना के बयान पर भाजपा सांसद का पलटवार, मोदी से 100 कोस दूर दिखते हैं ‘पप्पू’ जैसे नेता

गुजरातनई दिल्ली। गुजरात चुनाव की तैयारिओं में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी कारण वो लगातार जनसभा संबोधित करते जा रहे हैं लेकिन इन सबके बीच सबसे मजे की बात तो ये कि भाजपा की पूर्व सहयोगी भी आजकल राहुल के नाम की माला जपने लगी है। दरअसल शिवसेना भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की तारीफ करने लग गई है। हांलाकि शिवसेना के समर्थन का कारण राहुल की मेहनत हो या भाजपा से आपसी कलह, बात चाहे कुछ भी हो लेकिन कांग्रेस के लिए ये ज़रूर सजीवनी बूटी साबित हो सकती है।

वहीँ शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा राहुल के तारीफ करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा है  कि मुझे नहीं लगता है की शिवसेना से आया बयान सही है। खैर जिसको जो समझ में आए अपनी बात रखें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा मीडिया के जब भी सर्वे हुए हैं उसमें प्रधानमंत्री (मोदी) को लोग पसंद करते हैं, बाकी नेता उनसे 100 कोस दूर दिखाई देते हैं चाहे वह पप्पू हो या लप्पू।

उन्होंने कहा, ‘यह पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें 3 साल से ऊपर हो गया इसके बावजूद उन पर देश की जनता का पूरा विश्वास है’।

शिवसेना के बयान के बारे में सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करने वाला हूं। जिनको जो समझ में आए वो उसी तरीके से अपनी बात कह सकता है।

निकाय चुनावों का हुआ ऐलान, जानिए आप के जिलें में कब होगा मतदान

उन्होंने कहा कि यहां तो लोग अलगाववादियों से भी मिल कर गले लग आते हैं, अब उनको हम क्या कहेंगे।

सिंह ने कहा कि कुछ महीने पहले ही यूपी के चुनाव हुए हैं। जोकि देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है वहां सबको दिख गया कि मोदी ही आगे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने जो नारा दिया है सबका साथ सबका विकास और गरीबों के लिए जो काम कर रहे हैं उस पर देश के लोगों को भरोसा है’।

बकौल गिरिराज, मणिशंकर अय्यर कश्मीर में जाकर अलगाववादी से गले मिले हैं। इस देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा फायदा यही तो है। जिसको जो मन आये वो करे।

चाइल्ड पॉर्नोग्रफी पर सख्त हुआ SC, केंद्र को दिया हॉटलाइन नंबर जारी करने का आदेश

वहीँ राहुल गांधी की छवि पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हमने कभी पप्पू नहीं कहा बल्कि देश ने उन्हें पप्पू कहा है।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को देश की गरीबी के बारे में नहीं पता, जो अपने शासनकाल में गरीबी दूर नहीं कर पाया और ना ही किसानों को पहचान पाया उसे पप्पू नहीं तो और क्या कहा जाएगा।

LIVE TV