गुजरात चुनाव : 9 दिसंबर के लिए जोर दिखाने का आज आखिरी दिन

गुजरात चुनावअहमदाबाद। गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है। चुनाव के मद्देनजर पहले चरण के लिए प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गजों की रैलियां हैं। मोदी सूरत में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी को घेरने की तैयारी में कांग्रेस भी तैयार है।

गुरुवार को कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके लिए कांग्रेस के लगभग 25 से 30 दिग्गज नेता गुजरात के अलग-अलग शहरों में प्रेस वार्ता के जरिए सरकार और बीजेपी से सवाल पूछेंगे और ये वे सवाल होंगे जो राहुल गांधी पिछले 8 दिनों से ट्वीट कर रहे हैं।

9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान

गुजरात चुनाव काे पहला चरण का मतदान 9 दिसंबर को होना है। इस चरण में विधानसभा की 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में चुनाव होगा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। अरब सागर तट पर स्थित सौराष्ट्र में राज्य के 11 जिले आते हैं। कच्छ सबसे बड़ा जिला है, जिसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगर पालिकाएं आती हैं।

देश भर में हो रहे सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस में जमीनी स्तर पकड़ बना रही है। चुनाव प्रबंधन का काम देख रहे नेताओं के चुनाव पूर्व अनुमान में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में पार्टी के पास इस बार अधिक सीटें जीतने का अच्छा मौका है। वर्ष 2012 में हुए चुनाव में विधानसभा की 182 सीटों में से कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी। बीजेपी को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस के इस अनुमान को खारिज किया है और कहा है कि पार्टी ज्यादा मजबूती के साथ राज्य की सत्ता में फिर से आएगी। शाह ने गुजरात में 150 से अधित सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

LIVE TV