जीएसटी काउंसिल की बैठक तय करेगी व्यापारियों का भविष्य, मिल सकती है बड़ी छूट
नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने के बाद से लगातार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारोबारियों को टैक्स के भुगतान और रिटर्न दाखिल करने में काफी दिक्कतें आ रही है।
वहीं जीएसटी से गुस्साई जनता सरकार की कड़ी आलोचना कर रही है। जनता की इसी परेशानी को देखते हुए सरकार दिवाली पर उनको खास तोहफा देने की तैयारी में लगी है।
दिल्ली के स्कूल में 6 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को हुई जीएसटी कांउसिल की 22 वीं बैठक में छोटे व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए राहत मिल सकती है। जीएसटी काउंसिल डेढ़ करोड़ रुपए तक के सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों को हर माह जीएसटी के भुगतान और मासिक रिटर्न फाइल करने से छूट दे सकती है।
असम : मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 5 नवजात की मृत्यु
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सभी चिंताओं को लेकर बैठक हुई थी। यह बैठक आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही है। ये काउंसिल जीएसटी के बारे में नीतिगत फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। खबरों के मुताबिक जीएसटी कंपोजीशन स्कीम की मौजूदा कारोबारी सीमा सालाना 75 लाख रुपए को ब़़ढाकर एक करोड़ रुपए कर सकती है।
बता दें कि काउंसिल की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जीएसटी लागू हुए तीन माह हुए हैं और इसके क्रियान्वयन की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को जो दिक्कतें हो रही हैं उन्हें दूर करने के उपाय भी जीएसटी काउंसिल की बैठक में होने चाहिए।