योगी के मंत्री को नहीं पता GST का फुलफॉर्म, मीडिया ने किया शर्मसार, देखें वीडियो

GSTलखनऊ। आज आधीरात यानी एक जुलाई से गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू हो जाएगा। “एक देश एक कर” की इस योजना के लागू होने से पहले पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को जनता के बीच जाकर GST के फायदों को बताने का आदेश दिया था। लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता था कि आज भी उनके कुछ मंत्रियों को ही GST का फुलफॉर्म नहीं पता है। दरअसल, यूपी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मंत्री साहब GST का फुलफॉर्म तक नहीं बता पाए।

जीएसटी के बारे जनता को बताने के लिए उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री महाराजगंज गए थे। इसके साथ ही वह यूपी सरकार के 100 दिन के काम का बखान भी करने गए थे, लेकिन रमापति शास्त्री जीएसटी की फुल फॉर्म तक नहीं बता पाए। जीएसटी की फुल फॉर्म गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) है।

शुक्रवार (30जून) रात 12 बजे जीएसटी को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए देश भर की कई महान हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसे रात 12 संसद भवन से लॉन्च किया जाएगा। पीएम मोदी ने टैक्स रेट में होने वाले बदलावों के बारे में जनता को जानकारी दिए जाने की बात कही है। उनका मानना है कि इस बारे में सही ढंग से सरकार का पक्ष रखे जाने की जरूरत है क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद वस्तुओं की कीमतों को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की बेहद पढ़ी लिखी और तेजतर्रार सांसद मीनाक्षी लेखी ठीक ढंग से स्वच्छ भारत तक नहीं लिख पाईं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि सांसद मीनाक्षी लेखी ने बोर्ड पर गलत तरीके से स्वच्छ लिखा है। ये तस्वीर तब की है जब मंगलवार 27 जून को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी वकील बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं।

इस कार्यक्रम में मीनाक्षी लेखी के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद उदित राज और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक समेत दिल्ली यातायात पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।

देखें वीडियो

LIVE TV