GST काउंसिल का नया फैसला लाएगा क्रांति, सेस बढ़ाने से कारों में लगेगी आग

GSTनई दिल्ली। जीएसटी (GST) काउंसिल की मीटिंग के बाद सूत्रों से जानकारी हुई कि ‘काउंसिल ने जीएसटी लॉ में संशोधन को मंजूरी दे दी है। जिससे कॉम्पेंसेशन सेस में बढ़ोतरी होगी।’ एक अंग्रेजी अखबार की माने तो अधिकारी ने यह बी बताया कि काउंसिल का मत यह था कि महंगी गाड़ियों पर सेस की सीमा को बढ़ाया जाए।

सेस 15 से बढ़कर हुआ 25 प्रतिशत

  • दरअसल जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी गाड़ियों पर सेस को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का फैसला कर सकता है। काउंसिल के इस फैसले से एसयूवी या लग्जरी कारें महंगी हो जाएंगी।
  • हालांकि अगर काउंसिल सेस बढ़ाने का फैसला कर भी लते है तो इससे अचानक दामों में बढ़ोतरी नहीं हो जाएगी। सेस बढ़ाने के बाद जीएसटी कॉम्पेंसेशन लॉ में संशोधन की जरूरत पड़ेगी।
  • बता दें कि कारों को जीएसटी के तहत सबसे ऊंचे 28 प्रतिशत वाले स्लैब में रखा गया है। हालांकि जीएसटी काउंसिल पहले ही सेस सहित इस पर अधिकतम टैक्स 40 प्रतिश्त तय कर चुकी है।
  • 4 मीटर की लंबाई वाली छोटी पेट्रोल और 1,200 सीसी इंजन वाली गाड़ियों पर 1 प्रतिशत जबकि इसी लंबाई और 1,500 सीसी वाले डीजल गाड़ियों पर 3 प्रतिशत सेस लगाने का फैसला किया गया है।
  • मिड साइज की बड़ी कारों या एसयूवी पर सेस 15 प्रतिशत रखा गया है। जीएसटी लागू होने के बाद कुछ मॉडल्स के दाम में कमी भी आई थी। 1 जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद कई कार कंपनियों ने गाड़ियों की कीमत में कटौती की थी।
LIVE TV