अपनी ही शादी में नहीं पहुंचा दूल्हा, फिर भी दुल्हन ने की शादी जाने कैसे

पिछले दो सालों में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण शादियों को बार-बार टाला गया लेकिन एक बार सोचिए कि, शादी के करीब आते ही आप कोविड पॉजिटिव हो जाते हैं तो, यह आपको कितनाबुरा महसूस होगा ? कुछ ऐसा ही एक कपल के साथ हुआ जो शादी के लिए बिल्कुल तैयार थे, लेकिन तभी दूल्हे को कोरोना हो गया | हालांकि, इसके बाद भी शादी के जश्न को नहीं रोका गया | और शादी की सभी रस्में बिना दूल्हे के ही पूरी हुईं और लोगों ने पार्टी भी एन्जॉय की |

दरासल अमांडा मिशेल और सैम ग्रीनबर्ग महामारी के कारण लंबी देरी के बाद शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार थे| लेकिन शादी से कुछ दिन पहले, सैम को कोविड हो गया उनके पास बस एक ही विकल्प था कि वे शादी को फिर से स्थगित करे ! हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया | और सैम शादी की पार्टी में नहीं था लेकिन उसके कार्डबोर्ड कट-आउट ने पूरी शादी करवा दी|

LIVE TV