जॉब अल्लेर्ट: GPSC ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती करने जा रहा हैं जल्द ही करें आवेदन

एजेन्सी/GUJARAT-PUBLIC-SERVICE-COMMISSION_5707b1ef3d7e7आपको जॉब के ऐसे अच्छे -अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं जिन्हे आप नजर-अंदाज करके छोड़ देते हैं जो एक गलत बात हैं .आपको मिले ऐसे मौंके को छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि हो सकता हैं की इसी अवसर में आपके भविष्य को एक अच्छी दिशा मिलने वाली हो और एक बात और भी की ऐसे अवसर बार बार नहीं मिलते यदि मिला हैं तो लाभ अवश्य उठायें. आपके लिए गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (जीपीएससी) में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम : ट्रांसलेटर

पदों की संख्या : 5

पे स्केल : 5200-20200 रुपये

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट

अधिक जानकारी के लिए –https://ojas.gujarat.gov.in/AdvtDetailFiles/GPSC_201617_1.pdf