पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 से पीड़ित परिवारों को 4 लाख मुआवज़ा देने का किया आग्रह

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि, “50 हज़ार रुपये मुआवज़ा पर्याप्त नहीं है। पंजाब सरकार मुआवज़े की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है। एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें।”

Charanjit Singh Channi

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की मानें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह माँग की है कि केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा के रूप में पूर्व घोषित 4 लाख रुपए की राशि देने के लिए आवश्यक पहल करें।
प्रधानमंत्री को भेजी गई चिट्ठी में बघेल ने लिखा है कि, “केन्द्र सरकार गृह मंत्रालय द्वारा 14 मार्च 2020 को जारी अपने पूर्व के आदेश को लागू करे, जिसमें सरकार ने संक्रमण से जान गंवाने वाले के परिजन को 4 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की थी। केन्द्र सरकार ने बाद में इस अधिसूचना में संशोधन किया और मुआवज़े की राशि को घटाकर 50 हजार रुपए कर दिया।”

Bhupesh Baghel

बघेल ने पत्र में कहा, ”हमें लगता है कि ऐसे संकट के समय में मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की राशि प्रदान करना ज़रूरी है। हमारा ऐसा मानना है कि एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार मुआवज़ा राशि 4 लाख रुपए में से 75 प्रतिशत, जो कि 3 लाख होते हैं, केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाना है, जबकि शेष 25 प्रतिशत राज्यों की ज़िम्मेदारी होगी। हम कुल 4 लाख रूपए मुआवज़े की राशि में से राज्य के हिस्से की राशि देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें हम आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं जिससे संकट की इस घड़ी में हम अपने नागरिकों के साथ खड़े हो सकें और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने में अपना योगदान दे सकें।” 

यह भी पढ़ें – मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी को सबसे बड़ी सौगात

LIVE TV