11 के रण के लिए उल्टी गिनती शुरू, BJP के लिए ये सीटें नाक का सवाल

नई दिल्ली। यूपी और बिहार की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 24 घंटे से कम का समय बचा है। इन सीटों पर प्रचार कल यानी शुक्रवार शाम 5 बजे थम गया था। इनके परिणाम 14 मार्च को आएंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमें उत्तर प्रदेश का गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार का अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट शामिल हैं।

उपचुनाव

गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेंद्र शुक्ला को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि फूलपुर सीट से केएस पटेल बीजेपी के उम्मीदवार बने हैं।

इसके अलावा बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर प्रदीप सिंह को बीजेपी उम्मीदवार को के तौर पर मैदान में उतारा गया है, जबकि भभुआ विधानसभा सीट पर रिंकी पांडे बीजेपी की उम्मीदवार हैं।

कल होने वाले उपचुनावों में मोदी लहर पर सवार भाजपा सभी सीटें जीतना चाहेगी। लेकिन नाक की लड़ाई गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए होगा। वहीं इलाहाबाद में पड़ने वाली फूलपुर सीट से सांसद का पद छोड़कर डिप्टी सीएम बने केशव मौर्य के साथ कांग्रेस और बसपा का भी गढ़ माना जाता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV