गूगल का धमाका, करिए ये छोटा सा काम मिलेंगे 65 हजार रूपए
सैन फ्रांसिस्को। हैकिंग संबंधी जानकारी रखने वालों के लिए गूगल एक नया टास्क लेकर आया है। दरअसल गूगल ने दावा किया है कि जो सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट उसके ऐंड्रॉयड ऐप्स में कमी खोज लेगा उसे मालामाल कर दिया जाएगा। खबर के मुताबिक गूगल की पैरंट कंपनी ऐल्फाबेट ने ‘GOOGLE PLAY STORE’ से बग्स खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है और इस काम में कंपनी की मदद करने वालों को कैश प्राइज दिया जाएगा।
सैमसंग के वारिस को जेल कंपनी के लिए तगड़ा झटका : सीईओ
गूगल की ओर से गुरुवार को की गई घोषणा में कहा गया कि गूगल प्ले स्टोर में ऐपल ऐप स्टोर के मुकाबले कहीं ज्यादा मैलवेयर और दूसरी दिक्कतें मौजूद हैं, जिन्हें जड़ से ख़त्म करने के लिए हैकरवन नाम की प्रोग्राम मैनेजमेंट वेबसाइट से हाथ मिलाया गया है। इसके साथ ही प्ले स्टोर में बग खोजने वालों को 1000 यूएस डॉलर (करीब 65 हजार रु) का ईनाम दिया जाएगा।
गूगल के मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर पहले ऐसे ऐप्स और कमियों की लिस्ट बनाएंगे जिनकी वजह से एक हैकर किसी यूजर को फिशिंग वेबसाइट की तरफ भेज देता है या जो किसी गैजट में वायरस पहुंचाते है। इसके बाद इन्हें जड़ से ख़त्म कर दिया जाएगा।
गूगल ने कहा कि मैलवेयर और बग्स से प्ले स्टोर को फ्री करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।
त्योहार के सीजन को ट्रकी ने बनाया और भी खास, लाया ‘रेफर एंड रिपीट अर्निग’ कार्यक्रम
गूगल प्ले ऐप्स ऐंड गेम्स के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर विनीत बुच ने बताया कि किसी इंसान की एक क्रिएटिव हैक पकड़ने की क्षमता की बराबरी कोई सॉफ्टवेयर स्कैन नहीं कर सकता। इस वजह से इस काम को पूरा करने के लिए एक्सपर्ट्स की मदद ली जाएगी और इसके बदले उन्हें ईनाम दिया जाएगा।
गौरतलब है कि गूगल प्ले सिक्यॉरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम दूसरी कम्पनियों द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयरों में रिसर्च को स्पॉन्सर करता है। इसके अलावा इससे पहले भी गूगल कई बार एक्सपर्ट्स के लिए ऐसे टास्क लेकर आ चुका हैं, जिनके बाद उन्हें हजारों डॉलर ईनाम में मिले हैं।