Google Play भारत में लेकर आ रहा है खास फीचर्स, ताकि यूज़र्स को लॉयल कस्टमर्स बनाया जा सके
गूगल ने 2021 में अपना पहला पॉलिसी अपडेट जारी कर दिया है. अब कंपनी अपने प्ले स्टोर पर रियल मनी गैंबलिंग वाले ऐप की मंजूरी देगी, जबकि पिछले साल इसी वजह से पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था.
गूगल की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसके मुताबिक नई पॉलिसी को यूज़र्स की सुरक्षा और डेवलपर एक्सपीरिएंस को ज़्यादा बेहतर बनाने के लिहाज से तैयार किया गया है. यानी नई पॉलिसी के तहत गूगल अपने यूज़र्स के लिए गेसिंग गेम, स्पिन द व्हील जैसे दिलचस्प फीचर्स लेकर आई है.
वैसे तो भारत में गूगल प्ले स्टोर पर रियल मनी गैंबलिंग वाले ऐप की अनुमति नहीं है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इसी वजह से पेटीएम के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था. कंपनी ने Paytm पर गैंबलिंग से जुड़ी नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.
गूगल ने Paytm First Games की वजह से कंपनी को प्ले स्टोर से हटा दिया था. हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही ये प्ले स्टोर पर वापस आ गया था. गूगल का दावा है कि हर साल Play Store से करीब 20 बिलियन App और गेम डाउनलोड होते हैं.