गूगल पिक्सेल वाच के लिए ग्राहकों को करना पड़ सकता है और इंतजार, इस साल नहीं होगी लांच

नई दिल्ली| गूगल ने हाल ही में अपने बयान में गूगल पिक्सेल वाच के लांच में अभी और समय लगने की बात कही उन्होंने बताया कि वाच के लिए ग्राहकों अभी और इंतजार करना पड़ेगा। गूगल इसके लिए फॉजिल और कैसियो जैसी स्मार्टवॉच निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

गूगल पिक्सेल वाच के लिए ग्राहकों को करना पड़ सकता है और इंतजार, इस साल नहीं होगी लांच

कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच के लिए खुद का हार्डवेयर तैयार करना नहीं चाहता है। गूगल एक ऐसा स्मार्टवॉच लांच करना चाहता है जो दुनिया के हर एक आदमी के लिए परफेक्ट हो। बता दें कि बर्लिन में चल रही IFA 2018 में वियर ओएस के लिए एंड्रॉयड पाई के साथ दिखाया गया है। साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट पहले से बेहतर तरीके से दिया गया है।

गौरतलब है कि फॉजिल के स्मार्टवॉच में गूगल का ही वियर ओएस है। इसके लिए इसी महीने एक अपडेट भी रिलीज होने वाला है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को तेजी से नोटफिकेशन ओपन करें, गूगल फिट और स्वाइप करके गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करने का विकल्प मिलेगा।

बता दें कि गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल को लेकर हाल ही में एक नई रिपोर्ट लीक हुई है। एक रेडिट यूजर ने गूगल पिक्सल 3 की फोटो लीक की है और साथ में फोन के फीचर्स भी लीक हुए हैं। 9 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में गूगल का इवेंट होने वाला है जहां गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3 एक्सएल को लांच किया जाएगा। ये दोनों फोन पिछले साल लांच हुए गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल के अपग्रेडेड वर्जन हैं।
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने नया पोर्टेबल एसएसडी ‘एक्स 5’ किया लांच, होगी बेहतर स्टोरेज क्षमता
गूगल पिक्सल 3 की वाच स्पेसिफिकेशन
रेडिट यूजर द्वारा लीक की गई फोटो यदि वास्तिवक है तो गूगल पिक्सल 3 में 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस यानि 2160×1080 पिक्सल होगा। हालांकि गूगल फोन में आईफोन x जैसा नॉच डिस्प्ले नहीं मिलेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन की बॉडी ग्लास और मेटल की होगी। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पिक्सल 3 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई मिलेगा।

LIVE TV