गूगल की स्मार्ट पिक्सल वॉच जल्द होगी लॉन्च, Fitbit हेल्थ-ट्रैकिंग के साथ मिलेंगे और भी शानदार फीचर्स

(अराधना)

काफी समय से इंतज़ार हो रहे पिक्सल वॉच (Pixel Watch) को आखिरकार पेश कर दिया गया है। इस वॉच को गूगल ने I/0 2022 में टीज़ किया है। वॉच में एक गुंबददार राउंड डिज़ाइन है, जो Google के Wear OS स्मार्टवॉच सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसमें कुछ Fitbit हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स भी शामिल है। वॉच को केवल एंड्रॉइड डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है और यह 4 जी-कम्पेटिबल है, जिसका अर्थ है कि यह फोन के बिना अपने आप काम कर सकता है – लेकिन ऐसा करने के लिए इसे अपने डेटा प्लान की आवश्यकता होती है। जल्द लॉन्चिंग के समय इसकी बाकी जानकारी भी शेयर की जाएगी।

कितनी होगी पिक्सल वॉच की कीमत?

Google ने वॉच की कीमत को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। गूगल ने कहा है कि इसे एक प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध होगी। हालांकि, कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नही दी है।

गूगल पिक्सल के फीचर्स

गूगल पिक्सल वॉच Wear OS UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। वॉच का डिजाइन भी शानदार है। वॉच में सर्कुलर डिस्प्ले और मिनिमल बैजल के साथ कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। वॉच में Google के गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स और गूगल वॉलेट जैसे फीचर्स उपलब्ध है। इसमें अपनी कलाई से डायरेक्ट लाइट ऑन/ऑफ का फीचर्स दिया गया है। Wear OS के लिए होम ऐप का उपयोग करके स्मार्ट होम डिवाइस के लिए रिमोट के रूप में भी कम्पैटिबल बनाया गया है। इससे Watch रिमोट की तरह भी काम कर सकेगीफिटनेस फीचर्स के साथ वॉच में हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

LIVE TV