
नई दिल्ली| गूगल ने गुरुवार को घोषणा की कि उसका स्मार्ट स्पीकर होम अब विशिष्ट भारतीय संदर्भ में हिन्दी में जवाब देगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गूगल असिस्टेंट हिन्दी में स्मार्टफोन पर पहले से ही उपलब्ध है, और अब लोग गूगल असिस्टेंट स्मार्ट स्पीकर पर भी हिन्दी में बात कर सकते हैं।
स्मार्टफोन में गूगल होम एप के ‘सेटिंग्स’ में जाकर हिन्दी को डिफाल्ट भाषा के रूप में चुना जा सकता है, जिसके बाद असिस्टेंट से हिन्दी में बात की जा सकेगी।
गूगल असिस्टेंट की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर पूर्वी शाह ने कहा, “हमारी टीम ने गूगल होम के असिस्टेंट को हिन्दी सिखाने के लिए कड़ी मेहनत की है और अब यह आपको विशिष्ट भारतीय संदर्भ में हिन्दी में जवाब देगा।”
शोध में हो गया खुलासा… भारतीय मोबाइल यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद है ये चीजें
उन्होंने कहा, “असिस्टेंट आपको स्मार्टफोन पर पहले से ही हिन्दी में उपलब्ध है। अब स्मार्ट स्पीकर पर भी यह उपलब्ध हो गया है।”
डाउनलोड स्पीड में एयरटेल, उपलब्धता में जियो आगे : रिपोर्ट
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा गाने सुनने में भी गूगल असिस्टेंट की मदद हिन्दी में निर्देश देकर ले सकेंगे।