गूगल ने भारत की पहली महिला वकील को ऐसे किया याद

गूगल डूडलनई दिल्ली : सर्च इंजन गूगल अपने गूगल डूडल में कई मशहूर चेहरों को जगह देकर उन्हें याद करता है. आज गूगल ‘फर्स्ट’ महिला कोर्नेलिया सोराबजी को उनके 151वें जन्मदिन पर गूगल डूडल के जरिए याद किया है.  भारत की पहली महिला बैरिस्टर कोर्नेलिया सोराबजी 15 नवंबर 1866 को नासिक में पैदा हुई थीं. 1892 में कानून की पढ़ाई करने लंदन गईं और दो साल बाद भारत लौटीं.

उस समय तक भारत में महिलाओं को वकालत करने की इजाजत नहीं थी. सोराबजी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं के लिए वकालत शुरू करने की पहल की. 1924 में जाकर वकालत का पेशा महिलाओं के लिए पूरी तरह खुला.

सोराबजी ऑक्सफोर्ड से पढ़ने और बॉम्बे यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होने वाली पहली महिला भी हैं. इसके अलावा उन्होंने पर्दा प्रथा के खिलाफ भी काफी काम किया. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.

1907 के बाद कोर्नेलिया को बंगाल, बिहार, उड़ीसा और असम की अदालतों में सहायक महिला वकील का पद दिया गया था.

LIVE TV