Google Chorme को अभी कर ले अपडेट , वरना हो सकता हैं हैंक…

सबसे बड़ा सर्च इंजन Google Chorme को माना जाता हैं. बतादें की रिसर्च में खुलासा हो गया हैं की Google Chorme सर्च इंजन में सबसे पहले स्थान पर हैं. वहीं Google को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक Google Chrome ब्राउजर दुनिया भर में काफी पॉपुलर है. अगर आप भी इस ब्राउजर को यूज करते हैं तो आप इसे जल्द अपडेट कर लें. गूगल ने क्रोम वेब ब्राउजर के लिए अर्जेंट सॉफ्वेयर अपडेट जारी किया है. ये अपडेट दुनिया भर के यूजर्स के लिए है.

जानिए हल्दी के उन अनोखे फायदों के बारे में, जिनसे आप शायद ही वाकिफ हों…

Chrome 77.0.3865.90 वर्जन का अपडेट आ चुका है और इसमें 1 क्रिटिकल और 3 हाई रिस्क सिक्योरिटी खामी का पैच है. गंभीर खामी की वजह से हैकर्स आपके सिस्टम को रिमोटली हैक कर सकते हैं या अपने कंट्रोल में ले सकते हैं.

गूगल क्रोम की सिक्योरिटी टीम ने सिर्फ इतना बताया है कि गूगल क्रोम की चारों खामियों की वजह से हैकर्स को Remote Code Execution में मदद मिल सकती थी. अब इसे अपडेट के जरिए ठीक कर लिया गया है. इन खामियों का फायदा उठा कर हैकर्स मेमोरी के डेटा में बदलाव कर सकते थे, सिस्टम के सॉफ्टवेयर को प्रभावित किया जा सकता था.

दरअसल  Google ने इन खामियों को उजागर करने वाले दो शख्स को टोटल 60000 डॉलर (42.5 लाख रुपये) दिए हैं. इन खामियों को अलग अलग रिसर्चर्स ने ढूंढा है. ये खामी इनती गंभीर थी कि अगर इसका किसी हैकर ने फायदा उठाया तो टार्गेट यूजर से सिर्फ वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करा कर उसकी जानकारी चोरी कर सकता है.

LIVE TV