गूगल असिस्टेंट से संचालित होने वाले ‘थिनक्यू’ स्पीकर्स जल्द होंगे लांच

गूगल असिस्टेंट सेसियोल। दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 2018 में एक नए स्पीकर ‘थिनक्यू’ को लांच करने की घोषणा की है, जो गूगल असिस्टेंट से संचालित होगा। अमेजन और एप्पल ने भी ऐसे डिवाइस लांच किए हैं, जो अब लोकप्रिय हो रहे हैं।

सैकड़ों की भीड़ में भी रोबोट करेगा अपराधियों की पहचान, सूंघ के लगाएगा विस्फोटकों का पता

ट्रेक क्रंच की गुरुवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया, “एलजी ‘थिनक्यू’ गूगल के ‘होम मैक्स’ की तरह ही अधिक बेहतर प्रतिद्वंद्वी प्रतीत हो रहा है।”

रिपोर्ट में आगे कहा गया, “एलजी का नया स्पीकर प्रीमियम ऑडियो अनुभव का वादा करता है। इसमें मेरिडियन ऑडियो प्रौद्योगिकी है, जो लॉसलेस हाइ रेजोल्यूशन ऑडियो प्रदान करने में सक्षम है।”

माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस प्रो नोटबुक की बिक्री शुरू, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हालांकि अपने आगामी डिवाइस के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है।

यह स्मार्ट स्पीकर इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2018 के दौरान लांच किया जाएगा।

यह डिवाइस अन्य स्मार्ट स्पीकर्स से प्रतियोगिता करेगा, जिसमें अमेजन का ‘इको’, गूगल होम और एप्पल का जल्द ही लांच होनेवाला ‘होमपॉड’ शामिल है।

LIVE TV