गूगल एंड्रायड निर्माताओं से 40 डॉलर प्रति डिवाइस शुल्क वसूलेगी, जानें क्यों?

सैन फ्रांसिस्को। एंड्रायड निर्माताओं को अब यूरोप में गूगल को प्रति डिवाइस 40 डॉलर के शुल्क का भुगतान करना होगा, ताकि वे गूगल प्ले स्टोर और अन्य मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकें।

गूगल एंड्रायड

द वर्ज में शुक्रवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, एप का गूगल मोबाइल सर्विसिस सुइट इस्तेमाल करने के लिए प्रति डिवाइस 40 डॉलर तक के गोपनीयता शुल्क को नियत किया गया है।

रपट में कहा गया है, “नया शुल्क देश और डिवाइस के टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। इसे एक फरवरी, 2019 या इसके बाद से सक्रिय होनेवाले डिवाइसों पर लागू किया जाएगा।”

बयान में आगे कहा गया है, “इस मामले की जानकारी रखनेवाले एक सूत्र ने बताया कि गूगल इसके अलावा कंपनियों से उनके डिवाइसों में क्रोम और गूगल सर्च इंस्टाल करने का अलग से लाइसेंसिंग शुल्क वसूलेगी।”

यह भी पढ़ें:- इलेक्ट्रिक कार निर्माता TESLA ला रही है नई मिड रेंज बैटरी कार “मॉडल 3”

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:- KTM की नई बाइक होगी सबकी पहुँच में, DUKE 125 जल्द होगी लांच

इस हफ्ते की शुरुआत में गूगल ने कहा कि वह मोबाइल डिवाइस निर्माताओं के साथ संगतता समझौतों का उन्नयन कर रही है और उनसे यूरोप में इस्तेमाल करने में गूगल प्ले और अन्य एंड्रायड एप के लिए शुल्क वसूला जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV