Google में 15 साल बिताने के बाद वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने दिया पद से इस्तीफा

दूनिया की सबसे चर्चित कंपनीयों में से एक गूगल को कौन नहीं जानता होगा। यह कंपनी पूरे विश्व भर में लोगों को सहायता देती है। गूगल के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता नें गूगल में 15 साल तक अपनी सेवा देने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि हमें पता है हमारे इस्तीफा से बहुत सारे लोगों चौक गए होंगे।

 मै गूगल में अपना 15 साल का योगदान देने के बाद मैं अब बाहर की दुनिया में कदम रखने जा रहा हुं और एक नए सफर की शुरूआत करूंगा। इस्तीफा देने का निर्णय मेरा खुद का है।  मैं हृदय से लोगों को आभार प्रकट करता हुं, मैं यहां से खुशी और कई गहरी दोस्ती लेकर जा रहा हूं। ये सब दोस्त मेरे जीवन के सिक्के है। इसके साथ सीजर सेनगुप्ता ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और अन्य मित्रों,दोस्तो,कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

LIVE TV