विडियो: GOOGLE का सेल्फ ड्राइविंग साइकिल

Untitled-1460113242एजेन्सी/  आधुनिकता और तकनीक के संगम ने बढ़ाया एक और कदम। ड्राइवरलेस कारों के बाद अब सेल्फ ड्राइविंग बाइ​सकिल भी आ गई है। अब आपकी साइकिल खुद-ब-खुद रोड पर चलेगी। जी हां, अमेरिका की एक कंपनी के नए आविष्कार के मुताबिक यह सपना अब हकीकत बन चुका है।

माना जा रहा है कि यह सदी का बेस्ट आविष्कार है।  आपको बता दें कि ये साइकिलें गूगल ने बनाई हैं। गूगल ने इन्हें वल्र्ड प्रीमियम साइकलिंग सिटी के मौके पर एम्सटर्डम की गलियों में टेस्ट भी किया गया है।

ये साइकिलें पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं। सथ ही इनमें पिकअप फंक्शन भी दिया गया है जो साइकिल को किसी भी पोजीशन से पिकअप कर सकती है। अपने रोमांच को कई गुना बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए सेल्फ ड्राइविंग बाइसकिल्स के इस वीडियो को देखें।

LIVE TV