गुड फ्राइडे पर भी छलकेंगे जाम, इस देश ने हटाया प्रतिबंध

डबलिन। आयरलैंड में शराब परोसने वाले होटलों (पब) ने गुड फ्राइडे के मौके पर शराब परोसने पर लगे लगभग एक सदी पुराने प्रतिबंध को हटा लिया है।

म्यांमार के नए राष्ट्रपति विन मिंत ने ली शपथ

आयरलैंड में शराब

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड में पब सुबह 10.30 बजे से लेकर इसके बंद होने के समय देर रात 12.30 बजे तक ईस्टर पर मौज-मस्ती करने के शौकीन लोगों का स्वागत करेंगे। जनवरी में पास एक नए विधेयक में इसकी अनुमति दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

सीरिया से जल्द वापसी करेगा अमेरिका : ट्रंप

पिछले साल आयरिश सीनेट में विधेयक पारित किया गया था।

विंटनर्स फेडरेशन ऑफ आयरलैंड (वीएफआई) के मुताबिक, नए नियम से ईस्टर सीजन में शराब की बिक्री से 3.5 करोड़ पाउंड (4.9 करोड़ डॉलर) की कमाई हो सकती है, क्योंकि इस समय आयरलैंड में पर्यटकों की भीड़ रहती है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV