यूपी के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  ने प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1262 रिक्त पदों पर चयन के लिए आयोजित की जाने वाली कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्हें PET 2021 में आयोग की तरफ से स्कोर कार्ड जारी किया गया है. पीईटी-2021 में वास्तविक स्कोर या सामान्य स्कोर में शून्य या उससे कम निगेटिव अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा, सिलेक्शन का आधार सिर्फ Written Exam है।

कनिष्ठ सहायक भर्ती पदों की संख्या (Junior Assistant Recruitment No. of Posts)
अनारक्षित श्रेणी- 460
अनुसूचित जाति-242
अनुसूचित जनजाति- 23
अन्य पिछड़ा वर्ग- 309
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 114 सहित कुल 1148 पदों पर भर्ती होगी.

उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग में कनिष्ठ सहायक भर्ती 
अनारक्षित वर्ग -55
एससी – 15
एसटी-4
ओबीसी-29 
EWS के 11 सहित 114 पदों पर भर्ती होगी. अभ्यर्थी दोनों में से किसी एक विभाग के लिए ही आवेदन कर सकेंगे.

कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ​योग्यता
कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।  हिंदी में 25 और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति से टाइपिंग जरूरी है।

डीओईएसीसी सोसाइटी की ओर से कंप्यूटर प्रचालन में प्रदान किया गया सीसीसी प्रमाणपत्र या सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। 65 अंक का लिखित एग्जाम होगा, परीक्षा में कुल 130 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें हिंदी ज्ञान और लेखन योग्यता के 60, सामान्य बुद्धि परीक्षण के 30 और सामान्य जानकारी के 40 प्रश्न होंगे।

LIVE TV