जाल्यम झारल्गापोव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने जीते तीन स्वर्ण पदक

जाल्यम झारल्गापोवकारागांडा। भारतीय मुक्केबाज के. श्याम कुमार (49 किलोग्राम भारवर्ग), नमन तंवर (91 किलोग्राम भारवर्ग), सतीश कुमार (91 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग) ने रविवार को जाल्यम झारल्गापोव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं, मनीष (60 किलोग्राम भारवर्ग), मनदीप (75 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।

भारत को पहला स्वर्ण श्याम कुमार ने दिलाया जिन्होंने स्थानीय मुक्केबाज तुर्कबे को आसानी से मात दी।

एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सतीश कुमार (91 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग) बेएशेव को मात देकर सोना हासिल करने में कामयाब रहे।

19 साल के नमन ने न सिर्फ सोने का तमगा अपने नाम किया बल्कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब भी जीता।

हाल ही में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की खोज मनीष कौशिक (60 किलोग्राम भारवर्ग) को उज्बेकिस्तान के रहीमोव ने फाइनल में मात दी और भारतीय खिलाड़ी को रजत से संतोष करना पड़ा।

सेमीफाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे मानाशेव के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सके और कांस्य पदक तक सीमित रह गए।

इस टूर्नामेंट में कुल 154 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। पांच अंतर्राष्ट्रीय टीम और 15 स्थानीय टीमों ने हिस्सा लिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।

LIVE TV