एशिया मैराथन में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने गोपी

एशिया मैराथनडोग्गूआन। टी. गोपी ने एशिया मैराथन चैम्पियनशिप में रविवार को खिताबी जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचा है। गोपी इस मैराथन में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं।

हांगकांग ओपन : फाइनल मुकाबले में सिंधु को हरा यिंग ने जीता ख़िताब

केरल के 29 वर्षीय निवासी गोपी ने इस मैराथन को दो घंटे, 15 मिनट और 48 सेकेंड में पूरा कर पुरुष वर्ग में खिताबी जीत हासिल की। उज्बेकिस्तान के पेट्रोव आंद्रे ने दो घंटे 15 मिनट और 51 सेकेंड में इसे पूरा कर दूसरा स्थान हासिल किया।

इस मैराथन के पुरुष वर्ग में कांस्य पदक मंगोलिया के टी. बयामबाजाव के नाम रहा

नागपुर टेस्ट : 610 रनों पर भारत ने घोषित की अपनी पहली पारी

गोपी से पहले भारतीय महिला एथलीट आशा अग्रवाल (1985) और सुनीता गोदरा (1992) ने एशिया मैराथन में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

अपनी अच्छी फॉर्म में चल रहे गोपी ने इस साल नई दिल्ली मैराथन में भी खिताबी जीत हासिल की थी। उन्होंने इस मैराथन को दो घंटे, 15 मिनट और 37 सेकेंड में पूरा किया था।

LIVE TV