नागपुर टेस्ट : 610 रनों पर भारत ने घोषित की अपनी पहली पारी

भारत नेनागपुर। भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों पर घोषित कर दी है। इसी के साथ उसने श्रीलंका पर 405 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

मुक्केबाजी: विश्व युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची नीतू और साक्षी

भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए। कप्तान विराट कोहली ने 213 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने 143, मुरली विजय ने 128 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारियां खेलीं।

मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की रिकार्ड पार्टनरशिप

श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रंगना हेराथ, दासुन शनाका और लाहिरू गमागे को एक-एक सफलता मिली।

LIVE TV