मगरमच्छ की खाल से बना सुपर लक्जरियस फोन लांच, खासियतें गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

Gionee M2017 का अपग्रेडजियोनी मोबाइल कंपनी ने अपनी हाई रेंज कैटेगरी में एक लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम शामिल कर दिया है। इस हैंडसेट को ख़ास तौर पर लक्जरी लाइफस्टाइल वालों के लिए तैयार किया है। लेकिन इसके  शानदार और खूबसूरत डिजाइन के साथ हटके शामिल किए गए फीचर किसी को भी दीवाना बना लेने का दम रखते हैं। बता दें पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने दमदार बैटरी वाला M2017 पेश किया था। इसकी कीमत करीब 68,400 रुपए है। अब ताजा मामल में कंपनी ने Gionee M2017 का अपग्रेड, इटैलिएन कस्टम एलीगेटर लेदर बैक वर्जन पेश किया है। इसे अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने होंगे करीब 1.66 लाख रुपए।

Gionee M2017 का अपग्रेड

कंपनी ने इसमें 5.7 इंच की QHD AMOLED  कर्व्ड सफायर ग्लास डिस्प्ले दी है। ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही यूजर्स को इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

फीचर्स की बात करें तो जियोनी M2017 एंड्राएड मार्शमैलो अमीगो 3.5UI पर काम करता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी शामिल किया गया हैं, जिसमें 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद नहीं होगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 और 12 मेगापिक्सल और डुअल कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ दो 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद दमदार 7000 mAh की बैटरी का मतलब है कि यूजर्स 25 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते हैं।

इन सभी फीचर्स के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जियोनी M2017 का अपग्रेड वर्जन इन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से कहीं ज्यादा आगे होगा।

LIVE TV