डासना देवी मंदिर परिसर में चाकू लेकर घुसा युवक मचा हड़कंप

गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके का शिव शक्ति धाम मंदिर एक बार फिर चर्चा में है। आपको बता दें यहां के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को कुछ दिन पहले जूना अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाया गया है। जिसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। बीते दिन रविवार को मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां चाकू के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक सुमित जो कि हरियाणा के पानीपत इलाके का रहने वाला है वह चाकू के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहा था लेकिन मंदिर में पुलिस की सुरक्षा रहती है जिसके चलते वह पकड़ा गया।

आपको बता दें कि 10 अगस्त को इसी मंदिर में सुरक्षा होने के बावजूद एक संत पर हमला कर दिया गया था जो आज तक अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद मंदिर के महंत ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी। उसके बाद से यहां पुलिस फोर्स रहता है लेकिन उसके बावजूद इस तरह की घटना होना अपने आप में सवाल खड़े करता है पुलिस के मुताबिक सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी जांच की जा रही है कि आखिर वह चाकू लेकर क्यों आया था और उसका क्या कारण था

इससे पूर्व में भी दो संदिग्ध युवक विपुल विजयवर्गीय उर्फ रमजान व कासिफ मंदिर परिसर में घुस गए थे। सेवादारों ने चेकिग के दौरान उनके पास से दो सर्जिकल ब्लेड बरामद किए थे। इस मामले में एटीएस, आइबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने जांच की तो देशभर में मतांतरण का पर्दाफाश हुआ था। वहीं अगस्त माह में मंदिर परिसर में सो रहे साधु नरेशानंद पर भी जानलेवा हमला हुआ था। तब से मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

LIVE TV