घर से तुरंत हटाएं जाले, होती है धन हानि और क्लेश

वास्तु शास्त्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात की गई है। ऐसा माना जाता है जहां साफ-सफाई ज्यादा होती है वहीं देवी लक्ष्मी का वास होता है साथ ही घर में सबकुछ कुशल होता है। घर का कोई कोना हो य कोई खुला स्थान साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए। कभी-कभी घर में सफाई न होने की वजह से घर का कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है। घर में जाला लगना घर की सफाई में सबसे बड़ी बाधा बनता है। जाले साफ करना  हमेशा मुसीबत का कारण बनता है। जाले साफ न होने के कारण घर में नकारात्मक ऊजा बनी रहती है।

जाले

घर में कहीं पर आपको मकड़ियों का जाला दिखे उसे तुरंत हटा दें। वरना घर में वास्तुदोष पैदा हो जाता है। साथ ही घर में जाले होने से कितनी भी कोशिश कर ले सफतला कभी मिलती। इसके साथ ही कमाया हुआ धन भी भी नहीं बचता है।

यह भी पढ़ें: घर में कछुआ रखने से पहले जान ले इसका महत्व और इसे रखने की सही दिशा

यह कार्यों में असफलता, बनते-बनते काम बिगड़ जा रहा है, परिवार के लोगों के स्वास्थ्य  में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, तो पूरे घर की सफाई कर जालों को साफ कर दें। यह घर के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर डालता है, व उनका दिमागी विकास भी बाधित करता है।

घर में जाले होना घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। घर में जाले होना कई बीमारियों के होनो की वजह भी बनता है। घर के सदस्यों में हमेशा आलस, स्वभाव में चिड़चिड़ापन, नकारात्मक विचार आते हैं, तो इसका एक कारण मकड़ी का जाला हो सकता है।

ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि जिस घर में जाले लगे होते हैं, वहां रहने वाले लोगों का दिमाग काम नहीं करता। वे लोग भी हमेशा जाले की तरह उलझे रहते हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव का एक बड़ा कारण मकड़ी का जाला भी होता है।

यह परिवार के सदस्यों को मानसिक रोगी भी बना सकता है। जिस भी घर में मकड़ी जाला बनाने लगती है, उस घर पर दुर्भाग्य का साया मंडराने लगता है।

LIVE TV