16 साल बाद रिश्ते में आई दरार, हॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिया तलाक

लॉस एंजेलिस:  अभिनेत्री गीना डेविस और रेजा जाराहे शादी के 16 साल बाद तलाक ले रहे हैं। ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ द्वारा हासिल किए गए अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, तलाक याचिका जाराहे ने दायर की है, जो एक न्यूरोसर्जन हैं। उन्होंने ‘वोरोनिका डो’ के खिलाफ ‘रॉब डो’ के नाम से याचिका दायर की है और अलगाव की वजह ‘समझौता ना होने लायक मतभेद’ बताया है।

गीना डेविस

उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि ऑस्कर विजेता अभिनेत्री से शादी को बचाने के लिए किसी प्रकार का अनुरोध नहीं किया जाए।

दस्तावेजों के मुताबिक, यह जोड़ी 15 दिसंबर 2017 को ही अलग हो गई है।

यह भी पढ़ेंः मशहूर एक्ट्रेस ललिता चटर्जी का सेरेब्रल अटैक से निधन

जाराहे (47) और डेविस (62) के एक-दूसरे से तीन बच्चे हैं, जिसमें 13 साल के जुड़वां लड़के काइस व कियान और 16 साल की बेटी अलीजे शामिल है।

उन्होंने एक सितंबर 2001 को शादी की थी।

यह डेविस की चौथी शादी थी। इससे पहले उन्होंने रिचर्ड एम्मोलो (1982-83), अभिनेता जेफ गोल्डबम (1987-1990) और निर्देशक रेनी हार्लिन (1993-1998) से शादी की थी।

LIVE TV