मोहाली के मैदान पर गेल का विस्फोट, शतक से लिख दी पंजाब की जीत
मोहाली। क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के दम पर विस्फोट करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बार फिर ऐसा ही कारनामा किया है। उनके इस कारनामे के बदौलत आईपीएल-11 मेंअब तक की सबसे बड़ी टीम हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। अपने पुराने रूप में नजर आये गेल ने 11 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए जिसकी बदौलत पंजाब ने हैदराबाद को 194 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। गेल ने अपना पहला पचासा 39 गेंद बल्कि दूसरा 19 गेंदो में लगाया।
मोहाली में हुए इस मुकाबले में पंजाब ने जहां अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है वहीं, हैदराबाद को लगातार तीन जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखा जो अंत कायम रहा। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
यह भी पढ़े: IPL- 11 : राजस्थान को 7 विकेट से हराकर कोलकाता ने दर्ज की तीसरी जीत
इससे पहले क्रिस गेल के तूफानी शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में तीन विकेट पर 193 रन बनाये। ताबड़तोड़ क्रिकेट के बेताज बादशाह गेल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 63 गेंद में 104 रन।
यह भी पढ़े: प्यार की पिच पर भी CHAMPION निकले ब्रावो, कर रहे मिस इंडिया को डेट
गेल का यह शतक इस आईपीएल का पहला शतक है। क्रिस गेल ने अपन यह शतक ऐसी गेंदबाजी के खिलाफ बनाया जोकिं नंबर वन मानी जा रही हैं। गेल, भुवनेश्वर कुमार को लांग आफ पर छक्का लगाकर वह 99 रन तक पहुंचे। सिद्धार्थ कौल के अगले ओवर में उन्होंने एक रन लेकर शतक पूरा किया।