Gauahar Khan Mehendi Ceremony : हुई पूरी गौहर खान और जैद दरबार मेहंदी की रस्म, तस्वीरें हुई वायरल
मॉडल और अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार कुछ ही पलों में शादी के बंधन बंध जाएंगे। उससे पहले दोनों की प्रीवेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं अब शादी से एक रात पहले इन दोनों की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दोनों का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ गौहर खान शानदार सूट में दिख रही हैं तो वहीं जैद भी कुछ कम नहीं दिख रहे हैं|
गौहर खान और जैद दरबार आज 25 दिसम्बर यानी क्रिसमस के दिन शादी में बंधने जा रहे हैं। दोनों के निकाह से पहले मुंबई के एक आलीशान होटेल में हल्दी और अंगूठी की रस्म हुई। इस मौके पर जैद दरबार के पिता मशहूर म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ से ‘तड़प तड़प के’ सॉन्ग गाया।
हल्दी सेरिमनी के मौके पर जश्न का रंग उस वक्त खूब चढ़ा, जब खुद दूल्हे यानी जैद के पिता इस्माइल दरबार स्टेज पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का शानदार गाना ‘तड़प तड़प के’ गाया, जिससे महफिल का समां खूब बंधा। बता दें कि इस्माइल ने ही इस फिल्म के लिए म्यूजिक कम्पोज़ किया था।
इससे पहले गौहर की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ। जिसकी तस्वीरें गौहर ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। गौहर ने जो तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की हैं उसमें वह पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। गौहर के हाथों में जैद दरबार के नाम की मेहंदी लगी है। उनके चेहरे पर दुल्हन वाला निखार साफतौर पर नजर आ रहा है।