
गणेश चतुर्थी आ चुकी है और साथ ही त्योहारों का सीजन भी शुरु हो गया है. सभी के घरों में बप्पा पधार चुके हैं. सभी लोग नाचने गाने में मग्न हैं और उनके भोग को लेकर कुछ न कुछ सोच रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ‘बेसन बर्फी’ की रेसिपी. दस दिनों तक मनाया जाने वाले त्यौंहार पर आप हर दिन नई डिश का भोग लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी स्पेशल रेसिपी.
आवश्यक सामग्री
– बेसन 2 कप
– इलाइची का पावडर 1/2 छोटी चम्मच
– पिस्ते लम्बे पतले स्लाइस कटे हुए 10-12
– आलमंड/बादाम लम्बे पतले स्लाइस कटे हुए 10-12
– पिसी हुई चीनी 1 कप
– देसी घी 1 कप (ग्रीज़ करने के लिए)
बनाने की विधि
– पिस्ता और बदाम के पतले स्लाइस काट लें.
– एक नॉन स्टिक कढ़ाई में घी गरम करके उसमें डालें बेसन और धीमी आँच पर, लगातार चलाते हुए, दस से पन्द्रह मिनट तक भूनें या जबतक बेसन का रंग बदलने लगे और महक आने लगे.
– इलाइची पावडर, बदाम और पिस्तों के स्लाइस डालकर मिला लें. आँच से उतार लें और ठंडा होने दें.
– फिर पीसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– एक ट्रे पर थोड़ा घी लगाएँ, उसपर बेसन का मिश्रण डालकर समान फैला दें.
– ठंडा होने दें फिर चौकोर या डायमन्ड आकार के टुकड़े काटें और परोसें.
– इन्हें एयरटाइट कन्टेनर में रखें.