Gandhi Jayanti 2020 : उपवास और अनशन से पहले ही हाउस अरेस्ट हुए आप प्रवक्ता वैभव महेश्वरी

आम आदमी पार्टी की ओर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर को लखनऊ की तमाम विधान सभाओं में तहसील पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 1 दिन का उपवास और अनशन किया जाना है। हालांकि इससे पहले ही मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने जानकारी दी कि उनके नेतृत्व में सदर तहसीन में अनशन और उपवास होना था। हालांकि इससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने ट्वीटर पर इस बाबत पोस्ट भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि, “सब इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा अभी मेरे घर आये हैं, मुस्कुरा कर सूचना दे रहे हैं कि ‘सर, आप आज हाउस अरेस्ट हैं, कही निकल नहीं सकते, ऊपर से आदेश है।योगी के राज में बलात्कारी सुरक्षित हैं, विरोध करने वाले अरेस्ट।'”

LIVE TV