भाजपा नेता के होटल में रेड, जुआरी के साथ धरे गये सियासी रसूखदार

रिपोर्ट- बीडी मिश्रा

बाँदा में पुलिस ने एक होटल में संचालित नालबंद जुए का पर्दाफाश किया है। देर शाम भारी फ़ोर्स के साथ पुलिस ने शहर में बीजेपी के दिग्गज नेता के होटल में छापा मारकर होटल की आड़ में चल रहे जुआखाने का खुलासा करते हुए आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से हज़ारो रूपये भी बरामद किये हैं।

बीजेपी नेता के होटल में जुआ

छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया और खुद उसी कमरे में मौजूद बीजेपी नेता ने मीडिया से भी बदसलूकी की। बीजेपी दिग्गज होटल मालिक मनोज जैन इसी होटल से अपना कैम्प कार्यालय भी संचालित करते हैं।

शहर कोतवाली के मयूर टॉकीज रोड पर देर शाम होटल तुलसी स्वरुप में पुलिस की अचानक छापेमारी से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।

पुलिस ने सूचना के मुताबिक़, होटल के कमरा नंबर 104 खुलवाकर उसके अंदर जुआ खेल रहे आधा दर्जन लोगों को मय ताश की गड्डियों और 34000 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया।

कमरे के अंदर ही होटल मालिक और भाजपा व्यापार प्रकोष्ट संयोजक मनोज जैन भी निकले। लेकिन सत्तापक्ष के दबाव में पुलिस ने उन्हें छुआ तक नहीं।

यह भी पढ़ें:- सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार

वहीँ बीजेपी नेता से जब मीडिया ने सवाल किया तो बौखलाए बीजेपी नेता मीडिया के कैमरे ही बंद करने की नसीहत देने लगे। यही नहीं कोतवाली लाये गए आरोपियों की पैरवी में भी कुछ बीजेपी नेता देर रात तक कोतवाली में डटे रहे।

वहीँ इस मामले सीओ सिटी से जब सवाल किया गया, तो सत्तापक्ष का दबाव उन पर भी साफ़तौर पर झलकता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें:- जांच में सामने आई बड़ी हेराफेरी, दो लेखपाल हुए निलंबित

सीओ साहब से जब होटल के मालिक का नाम पूछा गया, तो होटल मालिक का नाम बताने के सवाल पर टाल मटोल करते दिखे। हो भी क्यों न आखिर भाजपा नेता मनोज जैन बांदा DIG, व SP के खास आदमी जो हैं। और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जो भाजपा के विधायक हैं। उनके खास लोगों मे इनकी गिनती होती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV