कानपुर में आतिशबाजी से भीषण विस्फोट, कई मकान ढहे, तीन की मौत

भीषण विस्फोटकानपुर। कानपुर के महाराजपुर में स्थित सरसौल कसबे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में जोरदार धमाका हो गया। यह हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। इसकी चपेट में आसपास के सात घर आ गए और सभी मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें:- यूपी के लोगों पर चढ़ा भगवा रंग, अब यूनिवर्सिटी में कराई जाएगी रामकथा

आशंका जताई जा रही है कि पटाखे का बारूद फटने से ऐसा हुआ होगा। क्षेत्र में पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं यहां बड़े पैमाने पर पटाखों का कारोबार अवैध तरीके से चलता है।  लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे कई लोगों को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर भी है।

फ़िलहाल हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पुलिस कर रही है। विस्फोट होने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा, रेल अधिकारियों ने दिया वही पुराना जवाब

डीआईजी सोनिया सिंह का कहना है कि फिलहाल तो उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकाल कर अस्पताल पहुंचवाना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच भी की जा रही है और इसके बारे में जल्द बताया जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV