गोल्फ : गगनजीत भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का जीता खिताब

फिजी भारत के गगनजीत भुल्लर ने रविवार को यहां फिजी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और 17वें होल पर सप्ताह का सबसे बेहतरीन शॉट खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। भुल्लर के करियर का यह नौवां एशियन टूर खिताब है।

गोल्फ

नाटाडोला बे चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स पर उन्होंने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया और ग्रीन के बाहर से शानदर चिप खेलते हुए ईगल-थ्री लगाया।

यह भी पढ़ें:- विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : सिंधु फिर चूकीं, मारिन तीसरी बार चैम्पियन 

भुल्लर को ईगल-थ्री के जरिए आखिरी होल पर उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के एंथोनी क्वाले पर एक शॉट का लाभ भी मिला। उन्होंने 18वें होल पर सीधा ग्रीन में शॉट लगाया और अपनी बर्डी को होल के करीब पहुंचाया और फिर असान से टैप इन के जरिए 14 अंडर पर 274 का स्कोर बनाते हुए खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें:-टेस्ट में शीर्ष पर पहुंचे विराट कोहली, लगाया टेस्ट करियर का 22वां शतक

भुल्लर से दो शॉट पीछे रहकर दिन की शुरुआत करने वाले क्वाले ने अपने बैक नाइन में तीन बर्डी और दो ईगल के साथ भारतीय खिलाड़ी के सामने चुनौती पेश की। हालांकि, इसके बाद भी वह भुल्लर को हराने में कामयाब नहीं हो पाए। दक्षिण अफ्रीका के मेजर विनर अर्नी ईल्स और न्यूजीलैंड के बेन कैम्पबल संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV