पांच दिन पहले Dating App पर मिले युवक ने महिला से ठगे 18 लाख रुपये

बेंगलुरू (Bengaluru) में एक महिला को एक डेटिंग ऐप (Dating App) का इस्तेमाल करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। दरअसल, डेटिंग ऐप के ज़रिए मिले एक युवक ने 37 वर्षीय महिला को धोखा (Fraud Case) देकर उससे 18 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ ऑस्टिन शहर की निवासी महिला ने पांच दिनों के भीतर अपने पैसे गंवा दिए। इसके बाद महिला 7 अक्टूबर को पुलिस के पास पहुंची।

पुलिस ने बताया कि 30 सितंबर को डेटिंग ऐप पर मिले युवक ने विदेश में रहने का दावा किया था। उसने महिला से शादी करने का वादा किया और महिला से कहा कि वो जल्द ही भारत आएगा उससे शादी करने के लिए। बाद में उस व्यक्ति ने काह कि वो वित्तीय परेशानी का सामना कर रहा है जसिके लिए उसको कुछ पैसों की ज़रूरत है। उसने ऐसे बहाने से महिला से पैसे ले लिए।

इससे पहले कि महिला को अहसास होता कि उसे ठगा जा रहा है, व्यक्ति ने कई लेन-देन करते हुए विभिन्न बैंक खातों में कुल 18,29,700 रुपये ट्रांसफर करा लिए। 30 सितंबर को डेटिंग ऐप पर मिले युवक ने 4 अक्टूबर के बीच इस घटना को अंजाम दे दिया। महिला ने सेंट्रल सीईएन थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV