हैवानियत: स्कूल में चार बच्चों को जिंदा जलाया

हैवानियतब्राजील। बेलो होरिजोंटो शहर में स्थित जानोबा से एक सुरक्षा गार्ड की हैवानियत सामने आई है। इसकी करतूत इतनी दर्दनाक है जिसे सुनकर हर कोई का दिल दहल जाएगा। हैवानियत को अंजाम देने वोले इस शक्स ने स्कूल के चार बच्चों के साथ एक शिक्षक के ऊपर एल्कोहल डालकर बड़ी बहरहमी से आग के हवाले कर दिया। दहला देने वाली इस घटना में चारों बच्चों सहित शिक्षक की दर्दनीय तरीके से मौत हो गई।

पैनासोनिक इंडिया लाई त्याहारों की सौगात, उपहार देने लायक निकाले कई उत्पाद

बचावकर्मी भी आग की चपेट में

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आग को बुझाने की कोशिश में जुटे कई लोग भी चपेट में आकर झुलस गए। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने पहुंचा मानसिक रूप से बीमार गार्ड भी आग की लपेटों में फसकर घायल हो गया। यह घटना गुरुवार को बेलो होरिजोंटो शहर से 600 किलोमीटर दूर स्थित जानोबा के एक घर में हुई, जहां नर्सरी स्कूल का संचालन होता था। इस घटना के शिकार हुए 50 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद जानोबा के मेयर ने सात दिनों का शोक जारी किया है।

हादसे के समय स्कूल में थे 80 छात्र

मिनास गेराइस राज्य के अभियोजक ने बताया कि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त स्कूल में केवल 80 बच्चे ही थे। वारदात की सूचना पर अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दहल गए। जिन बच्चों ने इस हादसे में जान गवांई उन बच्चों की उम्र लगभग चार साल के आसपास थी। बताया जा रहा है कि आरोपी गार्ड आठ साल से इस स्कूल से जुड़ा था।

गुरुवार को ब्राजील के मिनास गेराइस राज्य के एक स्कूल में यह घटना घटी यहां के गार्ड ने बच्चों को जलाने की वारदात को अंजाम दिया और इस हादसे में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

अमेरिका ने सूडान से आर्थिक प्रतिबंध हटाए, डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का हुआ स्वागत

LIVE TV