
राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में आशुतोष नगर भोला खेड़ा के पास एक युवक का रविवार सुबह संदिग्ध हालात में शव पाया। शव इलाके में लगे ट्रांसफार्मर के पास पाया गया है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। वहीं उसके मुंह के पास से खून निकल रहा था। लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव फेंका गया है।

बता दें कि ट्रांसफार्मर के पास एक युवक का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। इसके बाद कृष्णानगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह से शव को एंगल के पास से निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय का कहना है कि मृतक के शरीर पर सफेद काली चेक दार शर्ट, काले रंग की पैंट थी। पुलिस का अनुमान है कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।