पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

भारतीय राजनीति में दलबदल का सिलसिला चलता रहा है, लेकिन किसी पार्टी का वरीष्ठ नेता, जिसकी पहचान ही पार्टी बन गई हो यदि वो दल बदलता है, तो इस तरह का मामला सबको आश्चर्य में डाल देती है।

दरअसल कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज सबको चौंका दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रुप में राज्यसभा में अपना नामंकन कर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

कपिल सिब्बल ने प्रेस से बातचीत में कहा कि मैनें 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि संसद में एक स्वतंत्र आवाज होना महत्वपूर्ण है। संसद में अगर एक स्वतंत्र आवाज बोलती है तो लोग मानेंगे कि यह किसी राजनीतिक दल से नहीं है।

बता दें कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वे राज्यसभा में सपा की उम्मीदवारी करेंगे। कपिल सिब्बल को राज्यसभा में भेजने में आजम खान का बहुत बड़ा हाथ है। क्योंकि सिब्बल ने आजम खान का केस सुप्रीम कोर्ट में लड़कर उन्हें बेल दिलाया था।

गौरतलब है कि सपा के पास अब भी राज्यसभा में दो सीटें बची हैं, जिस पर किसे भेजा जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। डिंपल यादव और जावेद अली खान का नाम इन सीटों के लिए सबसे आगे है। अखिलेश यादव कपिल सिब्बल को लेकर विधानसभा भी पहुंचे हैं।

LIVE TV