हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की उम्र में निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री 89 वर्षीय ओम प्रकाश चौटाला को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के नेता ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 वर्ष की आयु में गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें अपने घर पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
सात बार विधायक रहे चौटाला ने दिसंबर 1989 से शुरूआत करते हुए रिकॉर्ड पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया तथा उनके अंतिम दो लगातार कार्यकाल 1999 से 2005 तक रहे। जनवरी 1935 में एक प्रमुख राजनीतिक परिवार में जन्मे चौटाला चौधरी देवी लाल के पुत्र हैं, जो भारत के छठे उप प्रधानमंत्री रहे। देवी लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
चौटाला भारतीय राजनीति के दिग्गजों में से एक रहे, हालांकि उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा, जिसमें भर्ती घोटाला भी शामिल था, जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा।
वे एनडीए और थर्ड फ्रंट दोनों का हिस्सा थे, जो 2009 में गठित पार्टियों का गठबंधन था जो न तो एनडीए का हिस्सा थे और न ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए का। वे 1987 में राज्यसभा के लिए चुने गए और 1990 तक वहाँ रहे।
उन्हें 1999-2000 के दौरान हरियाणा में जूनियर बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े घोटाले के लिए 2013 में 10 साल की सजा सुनाई गई थी और साढ़े नौ साल की सजा काटने के बाद जुलाई 2021 में तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था।