GST पर पूर्व वित्तमंत्री ने फिर किया बड़ा सवाल, घेरे में आए पीएम मोदी
नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चितंबरम ने एक बार फिर जीएसटी के 28 परसेंट स्लैब को गलत ठहराते हुए पीएम मोदी को सवालों के घेरे में खड़ा किया। साथ ही उन्होंने गुजरात के मोरबी में एक रैली के दौरान कुछ बुद्धिजीवियों और अर्थशास्त्रियों का मजाक उड़ाने की बात पर भी पीएम मोदी की कड़ी निंदा की।
अपराध के मामले में शीर्ष पर दिल्ली : एनसीआरबी
खबरों के मुताबिक़ चिदंबरम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला बोला और कहा कि जिसे वे ‘सबसे बेवकूफी भरा विचार’ कहते हैं, तो क्या वह मुख्य आर्थिक सलाहकार को भी यही तर्क देने के कारण बेवकूफ समझते हैं।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, “अगर कर की दर को 18 फीसदी तक स्थिर करने की बात की जाए तो क्या यह बेवकूफी भरा विचार है। अगर ऐसा है तो अरविन्द सुब्रह्मण्यम समेत बहुत सारे अर्थशास्त्री बेवकूफ हैं। क्या प्रधानमंत्री के कहने का यही मतलब है?”
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने आर्थिक सलाहकार की राजस्व तटस्थ दर (आरएनआर) पर रिपोर्ट पढ़ी होती, जिसमें उन्होंने आरएनआर को 15-15.5 फीसदी रखने की सिफारिश की है, तो वह ऐसी बात नहीं कहते।
ईडी के चंगुल में फंसे अहमद पटेल और उनके करीबी, 5000 करोड़ के घोटाले का लगा आरोप!
मोदी ने गुजरात के मोरबी में एक रैली में कुछ बुद्धिजीवियों और अर्थशास्त्रियों का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वे देश को गुमराह कर रहे हैं।
मोदी ने कहा था, “कांग्रेस चाहती है कि जरूरी चीजों जैसे नमक पर भी 18 फीसदी कर लगे और पांच करोड़ की गाड़ी पर भी 18 फीसदी कर लगे। वे चाहते हैं कि शराब और महंगे सिगरेट पर 28 फीसदी कर को घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए।”
देखें वीडियो :-