‘गोरखा’ के पोस्टर में आर्मी ऑफिसर ने निकाली गलती, अक्षय ने किया ‘धन्यवाद’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अगली फिल्म ‘गोरखा’ (Gorkha) की घोषणा कर दी है। हाल ही में अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ करते हुआ इसका खुलासा किया था। बता दें कि ये फिल्म मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय उनका किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं इस पोस्टर के सामने आते ही एक पूर्व गोरखा ऑफिसर ने गलती निकाली है। इसके साथ ही अक्षय से इस गलती को सुधारने की अपील भी की है।

एक्स गोरखा ऑफिसर मेजर मनिक एम जॉली (Maj Manik M Jolly) कहना है कि पोस्टर में अक्षय ने जिस तरह से खुकरी को पकड़े हुए दिखाया गया है वो गलत है। उन्होंने अक्षय कुमार को टैग करते हुए ट्वीट है कि, “प्रिय अक्षय कुमार जी, एक पूर्व गोरखा अधिकारी के रूप में, इस फिल्म को बनाने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं। हालांकि, विवरण मायने रखता है इसलिए कृपया खुकरी को ठीक करें। दूसरी तरफ तेज धार है। यह तलवार नहीं है। खुकरी ब्लेड के अंदरूनी हिस्से से वार करता है। धन्यवाद।” इसके साथ ही मेजर साहब ने खुकरी की एक तस्वीर भी साझा की है, ताकि अक्षय को समझने में आसानी हो सके।

खिलाड़ी कुमार ने पूर्व गोरखा ऑफिसर का तुरंत जवाब देते हुए लिखा कि, “प्रिय मेजर जॉली, इसे इंगित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। फिल्म बनाते समय हम अत्यधिक सावधानी बरतेंगे। मुझे गोरखा बनाते हुए बहुत गर्व और सम्मान हो रहा है। इसे वास्तविकता के सबसे करीब लाने के लिए किसी भी सुझाव की सबसे अधिक सराहना की जाएगी।” अक्षय कुमार ने गलती को मानते हुए मेजर साहब का आभार जताया है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV