देश के विदेशी पूंजी भंडार को लगी 1.15 अरब डॉलर की चपत

विदेशी पूंजी भंडारमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 3 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.15 अरब डॉलर घटकर 398.76 अरब डॉलर हो गया, जो 25,956.3 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.13 अरब डॉलर घटकर 373.77 अरब डॉलर हो गया, जो 24,324.1 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होगा रक्षा व्यापार, संयुक्त बैठक में लगी मुहर

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 21.24 अरब डॉलर रहा, जो 1,388.2 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 96 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर हो गया, जो 97.0 अरब रुपये के बराबर है।

खाद्य क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई को मिली मंजूरी, चमकेगा ‘मेक इन इंडिया’

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.44 करोड़ डॉलर घटकर 2.25 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 147 अरब रुपये के बराबर है।

LIVE TV