फुटबॉल ने भारत को दुनियाभर में लोकप्रिय बना दिया : फीफा निदेशक
नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने रविवार को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की और इसे फुटबॉल के लिए लोकप्रिय देश करार दिया। भारत में आयोजित हुए इस फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में करीब 1,347,131 दर्शक पहुंचे।
भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता
कानपुर वनडे : रोहित-कोहली के शतकों ने न्यूजीलैंड को दिया 337 रनों का चैलेंज
कानपुर वनडे : सीरीज जीतने के लिए उतरेंगे भारत, न्यूजीलैंड
इससे पहले, 1985 में चीन में आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए 1,230,976 दर्शक पहुंचे थे।
प्रो-कबड्डी लीग फाइनल : प्रदीप के दम पर पटना ने लगाई खिताबी हैट्रिक
भुवनेश्वर ने माना न्यूजीलैंड है खास, दी श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से बेहतरीन चुनौती
सेप्पी ने अपने एक ट्वीट में कहा, “स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) की ओर से तीन साल तक की गई कड़ी मेहनत के बाद हम आखिरकार कह सकते हैं कि काम हो गया। भारत फुटबाल के चलते लोकप्रिय हो गया है और यह बात 1,347,131 प्रशंसक जाहिर कर रहे हैं।”